ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

सीएए के बहाने कांग्रेंस देश में करा रही है हिंसा: राजे शर्मा

भिण्ड.rubarudesk/@www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय जनजागरण मंच द्वारा 19 जनवरी को नागरिकता संशोधन अनियम के समर्थन में की जा रही विराट रैली की तैयारियों को लेकर भिण्ड शहर के महाराणा प्रताप, वनखण्डेश्वर, सुभाश चन्द्र बोस मण्डल के विभिन्न वार्डों में बैठकें आयोजित कर सभी युवाओं, महिलाओं बुजुुर्गों प्रबुद्धजनों एवं आमजनों को पहुंचने का आव्हान किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा वार्डों की चैपालों में पहुंचकर समीक्षा की गई और निराला रंग परिसर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं को जबाबदारी दी गई।

जनजागरण द्वारा सीएए के जनसमर्थन में आयोजित होने वाली नेताजी सुभाष मण्डल की बैठकें युवा नेता शिखर समाधिया वार्ड क्रमांक उनके निज निवास स्थान पर आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कोक सिंह नरवरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जैन, जिले के कार्यालय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू मौजूद रहे। और वहीं महाराणा प्रताप मण्डल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आभा जैन वार्ड क्रमांक 33 सदर बाजार स्थित मकान पर आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के जिला प्रवक्ता अषोक सिंह कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष षेरू पचैरी, वार्ड क्रमांक 39 मातादानी का पुरा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष शभू श्रीवास के निवास पर आयोजित की गई जिसमें किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, वार्ड क्रमांक 23 की बैठक में पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री आरबी सिंह बघेल, शिवकुमार राजावत, वार्ड क्रमांक 27 की बैठक में कुलदीप सिंह भदौरिया रिसू कुशवाह, मोनू नरवरिया , आलोक शुक्ला, वार्ड 13 की बैठक अतुल जी के कॉम्पलेक्स में सम्पन्न हुई, जिसमें भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य रविसैन जैन, गोपाल सोनी, कुलदीप सोनी, चक्रेष जैन मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, वार्ड क्रमांक 20 की बैठक पार्शद गिरजेश दुबे के निवास स्थान किला गेट पर सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्व जिला ध्यक्ष राजेन्द्र षर्मा राजेे, आनंद बरूआ एडवोकेट, महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष सीमा षर्मा, वार्ड क्रमांक 15 और 12 वनखण्डेष्वर की बैठकें जिला कोशाध्यक्ष सोभित अग्रवाल एवं गणेष होटल में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेष कार्यकारिणी के सदस्य रविजैन जैन, जिला कार्यालय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा, अर्पित मुद्गल, वनखण्डेश्वर मण्डल वार्ड क्र. 21 में सरवेन्द्र सोनी के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर, श्रीमती मीरा कुषवाह, प्रेमासोनी, सत्यम कटारे, राधेष्याम पचैरी, धर्मेन्द्र सोनी, असर्फीलाल षर्मा, सुभाश मण्डल के वार्ड क्र. 02 नवादा बाग में बैठक आयोजित की गई जिसमें आरबी सिंह बघेल, दिलीप सिंह कुषवाह, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, वार्ड क्रमांक 05 भगवती पैलेस में आयोजित की गई, जिसमें एडवोकेट आरबी सिंह बघेल, प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, जितेन्द्र जैन पार्शद, माताप्रसाद सोनी, धर्मेन्द्र भदौरिया, अमित सोनी, गोपाल सोनी, संजय सोनी, वार्ड क्रमांक 08 की बैठक पार्क मोहल्ला में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में एडवोकेट आरबी सिंह बघेल, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह प्रमुख रूप् से उपस्थित रहे। इसी प्रकार से समस्त मण्डलों में बैठकें सम्पन्न हुई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com