ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

गणवेश पाकर खिले बच्चों के चेहरे

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानखेड़ा  में अध्ययनरत 87 बालक बालिकाओं के चेहरे उस समय खिल उठे, जब उन्हें निशुल्क गणवेश वितरित की गई। गणवेश वितरित करते हुए कार्यवाहक संस्था प्रधान महावीर सोनी ने सभी छात्र छात्राओं को नियमित रूप से पूर्ण गणवेश में विद्यालय आने का संकल्प दिलवाया।

इस मौके पर पर विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय पर्वतीय दिवस मनाया गया। जिसमे महावीर सोनी ने  बालक बालिकाओं को पहाड़ों के महत्व को बताते हुए कहा कि पहाड़ ताजा पानी , स्वच्छ ऊर्जा, भोजन,इत्यादि के स्रोत व प्रकृति की सबसे सुंदर रचनाओं में से एक है। अध्यापक हनुमान सैनी ने बालको को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ पारिस्थितिकी तंत्र जैविक विविधता इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा पर्वतीय पर्यटन से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर,दिनेश शर्मा, पिंकी गोत्तम, शिवांगी राठौड़,  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोहर चौधरी, सहायिका सुमित्रा चौधरी  एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।