राजस्थान

घर-घर जाकर वितरित किए पौधे

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसदीय क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पौधारोपण महाभियान के अंतर्गत दक्षिण निगम क्षेत्र के वार्ड 49 में भाजपा नेता हेमराज सिंह हाड़ा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर तुलसी का पौधा भेंट किया। हाड़ा ने कहा कि तुलसी हमारे आस्था का प्रतीक है साथ ही घर में सुख-समृद्धि का भी वास होता है।वार्ड के परिवारों को पौधा भेंट करने के साथ कुशलक्षेम भी पूछी। इस दौरान नवल गौड भारद्वाज, शंकर लाल नागर, पवन चतुर्वेदी, अरुण सक्सेना,सत्यनारायण दीवाना, रविंद्र चौधरी, राघव खंडेलवाल, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित थे।