राजस्थान

नाथ संप्रदाय को समाधि स्थल श्मशान भूमि आवंटित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नाथ संप्रदाय के समाधि स्थल शमशान हेतु जिला कलेक्टर बून्दी द्वारा बाणगंगा क्षेत्र में आवंटित भूमि का कब्जा सीमांकन कराने के बाद नगर परिषद् द्वारा नाथ संप्रदाय के प्रतिनिधियों को संभलवाया गया। नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई द्वारा नाथ संप्रदाय के प्रतिनिधि नंदलाल योगी एडवोकेट, शंभू लाल योगी, हरिशंकर योगी को कब्जा संभलवाया गया। इस समाधि स्थल पर नाथ संप्रदाय के योगी, नाथ योग, जंगम, पटवा, गोस्वामी, रावल वर्ग मरणोपरांत शरीर को समाधि वाली स्थिति अंतिम संस्कार कर सकेंगे। इस मौके पर रोटरी पूर्व अध्यक्ष उवं रेडक्रॉस मुक्तिधाम प्रभारी के.सी वर्मा ने बताया कि नाथ सम्प्रदाय का कोई स्थायी समाधि स्थल नहीं होने से सम्प्रदाय के किसी भी व्यक्ति के देहांत होने उसे दफनाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता था। इस मौके पर नाथ सम्प्रदाय के प्रतिनिधियों सभापति मधु नुवाल तथा सहयोगी रहे के.सी. वर्मा का मार्ल्यापण कर अद्यिभनन्दन किया। इस दौरान पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, चर्मेश शर्मा, संजय तंबोली, प्रेम प्रकाश एवरगीन, अंकित बुलीवाल, अर्जुन दाबोदिया, राकेश योगी, दिनेश योगी, छोटे लाल योगी, रामबाबू योगी, गोविंद योगी, कुणाल योगी, कुलदीप योगी मौजूद रहें। गौरतलब हैं कि विगत कई वर्षो से नाथ सम्प्रदाय द्वारा स्थायी समाधी स्थल के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे थें। इनकी समस्या को निस्तारित करते हुए जिला कलक्टर बून्दी ने बाणगंगा क्षेत्र में खसरा नंबर 631 रकबा 0. 9793 के किस्म गैर मुमकिन में से 0. 4854 हेक्टर भूमि नाथ संप्रदाय समाधि स्थल शमशान हेतु आवंटित की गई थी। जिसका पिछले दिनों सीमांकन करवाया गया था।