राजस्थान

विदेशी पावणे मीठी मनुहार से हुए अभिभूत, कत्त बाफले का भी उठाया लुत्फ Overwhelmed by the sweet treats of foreigners, also enjoyed Katt Bafla

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी महोत्सव के दूसरे दिन भी सुखमहल में सुरम्य प्राकृतिक छटा के बीच देशी विदेशी पावणों की देशी व्यंजनां से मनुहार की गई। नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेहमानों की खातिरदारी करते हुए उन्हें हाड़ौती के पसंदीदा व्यंजन कत्त बाफले से सत्कार किया।

विदेशी पावणे मीठी मनुहार से हुए अभिभूत, कत्त बाफले का भी उठाया लुत्फ Overwhelmed by the sweet treats of foreigners, also enjoyed Katt Bafla

कार्यक्रम में पावणों को साफे बांध रोली अक्षत का टीका किया और रक्षा सूत्र बांधे। विदेशी महिलाओं को चूड़िया पहनाई गई और मेंहदी से हाथ सजाए गए, जिससे वे फूली न समाई। विदेशी मेहमान इस मान मनुहार से बहुत अभिभूत नजर आए और इस आयोजन को सराहते रहे। मान मनुहार कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य और अन्य नृत्य गीतों से समा बांधा, जिस पर विदेशी सैलानी लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे। इस अवसर पर इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, बूंदी महोत्सव समिति सदस्य पुरूषोत्तम पारीक, के.सी.वर्मा, विजयराज सिंह, सुमन आदित्य, अशोक शर्मा तलवास, पार्षद मनीष सिंह, पूर्व पार्षद पेंशू सिंह, शालिनी विजय, रानी यादव, मंजू जिंदल, जिला रसद अधिकारी शिवजीराज जाट, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी आदि मौजूद रहे।