ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

 नेशनल लोक अदालत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> राकेश कुमार गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मागदर्शन में आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कराहल जिला श्योपुर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर व श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत नेशनल लोक अदालत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें नेशनल लोक अदालत की कार्यप्रणाली व उसकी महत्वता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया कि लोक अदालत के माध्यम से विवादों का अविलम्ब व शीघ्र समाधान होता है व समय व धन की बचत भी होती है साथ ही न्यायालयों में चक्कर लगाने से राहत मिलती है एवं नेशनल लोक अदालत में किया गया निर्णय अंतिम निर्णय होता है, इसी के साथ ही बच्चौं को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताते हुए उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने, बिना लाईसेंस के गाड़ी न चलाने एवं हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करने हेतु समझाईश दी गई।
श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नालसा की स्कीम- बच्चौं के मैत्रीपूर्ण विधिक सहायता योजना एवं बच्चौं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें किसी भी कार्य को एकाग्रचित रूप से करने हेतु कहानी के माध्यम से समझाईश दी साथ ही मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा नेशनल लोक अदालत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, सुश्री मोना यादव, प्राचार्य, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कराहल एवं विद्यालयीन शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।