ताजातरीनराजस्थान

मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर मीणा समाज ने निकाली शोभायात्रा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय मीणा विकास समिति जिला बूंदी के 23 वे वार्षिक उत्सव एवं मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बताया कि शोभायात्रा शहर के कुंभा स्टेडियम से शुरू हुई जो खोजा गेट, खेल संकुल, सर्किट हाउस, 3 बत्ती चौराहा, अहिंसा सर्किल, एक खंभे की छतरी, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, केन सिंह चौराहा ,रानी जी की बावड़ी, से बाईपास होते हुए श्री मत्स्य भगवान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र पंजाबी पुलिस बैंड,  मस्क बेड, दो दर्जन घोड़ियों एवं अखाड़े शामिल रहे। शोभायात्रा में युवा डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । सजे धजे विमान में  मत्स्य भगवान की तस्वीर विराजमान थी।

शोभायात्रा के मत्स्य भगवान मंदिर में आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा रहे । अध्यक्षता पूर्व सांसद रामनारायण मीणा की।विशिष्ट अतिथि  पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नरेश मीणा, युवा अध्यक्ष मनीष मीणा,युवा नेता मुकेश मीणा, के पाटन पूर्व प्रधान प्रशांत मीणा,आदिवासी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा  मंचासीन रहेंगे। सभी अतिथियों ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और शिक्षा के साथ-साथ व्यापार एवं राजनीति में भी आगे आने के लिए कहा।