ताजातरीनराजस्थान

स्वच्छ छोटी काशी बूंदी एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान का हुआ शुभारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> स्वच्छ छोटी काशी बूंदी एक कदम स्वच्छता की ओर मिशन को लेकर अभिभाषक परिषद, न्यायिक अधिकारियों सहित आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ रविवार को गढ़ की पड़स से अहिंसा सर्किल तक न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट बालकृष्ण मिश्रा व अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने किया, जो आगे भी निरंतर प्रत्येक सप्ताह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।

स्वच्छता अभियान की जागरूकता के साथ बूंदी शहर के ऐतिहासिक किले के गणेश जी से स्वच्छता की अलख जगाते हुए शहर वासियों और व्यापारियों शहर को स्वच्छ रखने का संदेश देने के साथ सभी ने सफाई कार्य को शुरू किया। जहां से शहर में नाहर का चोहटा, तिलक चौक, पुरानी कोतवाली, सदर बाजार, चोमुखा का बाजार, चौहान गेट इंदिरा मार्केट होते हुए अहिंसा सर्किल तक शहर के मुख्य मार्गों में सफाई कार्य किया गया। इस दौरान रास्तों व साइडो में पड़े कचरे को गेंटी फाओडो व झाड़ू से साफ़ कर के थैलियो में भर कर स्वच्छ छोटी काशी बूंदी के बैनर तले निकाली जा रही जागरूकता रैली के साथ चल रहे ट्रिपर में डाला।

यह रहे स्वच्छता महाअभियान में शामिल

स्वच्छता महाअभियान में सचिव संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष नारायण सिंह गौड, सह सचिव कविता कहार, सदस्य नईम, जितेंद्र कुमार जैन, अपर न्यायाधीश अचला आर्य, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेणु शामीत, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, सुयश, न्याय कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागणों के साथ वीजेएस के प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, जैन सोशल ग्रुप के सचिव सुरेंद्र छाबड़ा, त्रिलोक सुरलाया संस्थान के कपूरचंद सेठिया, योग फॉर हैप्पीनेस संस्था के भगवान असावा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम जोशी, विकास दीक्षित, क्षमता अध्यक्ष कुसुम लता सिंह, नरेंद्र गौतम, राजेंद्र डिंगल, सुदेश गौतम, कपिल  जैन, राजकुमार बंसल, रितेश सोनी, भूपेंद्र  जी, ऋषिराज कुमावत, अरुणा वैष्णव, सुनीता दुबे, शिखा शर्मा, अर्चना जैन, बूंदी रनिंग क्लब के शक्ति तोषनीवाल आदि ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।