राजस्थान

युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2021

बूंदी KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्विति हेतु “युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि समस्त ब्लॉक, जिला, संभाग स्तर पर युवा महोत्सवों का आयोजन कर प्रथम विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव जयपुर में भाग लिया जा सकता है l इसका उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हे प्रशिक्षण तथा सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार कर स्वावलंबी बनाना है।
ये होंगी प्रतियोगिताएं
महोत्सव में भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं-संगीत,नृत्य (शास्त्रीय नृत्य- एकल), क्षेत्रीय पोशाक/पोशाक शो, नाटक, दृश्य कला ,अभिव्यक्ति कला ,ज्ञान सत्र, खेल स्वदेशी साथ ही राजस्थान की दुर्लभ एवं लुप्त कलाएं- फड़ ,रावण हत्था ,रम्मत, अलगोजा, मांडना, भित्ति चित्र, लंगा मांगनिहार, कठपुतली,खड़ताल, मोरचंग भपंग आदि शामिल हैं।साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार कर युवाओं को करियर मार्गदर्शन भी दिया जाना है।
ऐसे करें आवेदन
युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि इस महोत्सव में इच्छुक 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.rajasthanyouthboarr.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राजस्थान युवा बोर्ड के बैनर के माध्यम से सितंबर माह में समस्त ब्लॉक, जिला,एवं संभाग स्तर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।