राजस्थान

डॉ. भैरूंलाल गर्ग को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार Madhya Pradesh Sahitya Akademi Award to Dr. Bhairunlal Garg

भीलवाड़ा.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> प्रख्यात बालसाहित्य रचनाकार और ‘बालवाटिका’ के संस्थापक संपादक डॉ. भैरूंलाल गर्ग को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का ‘अखिल भारतीय प्रतिष्ठित महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) पुरस्कार’ देने की घोषणा हुई है। डॉ. गर्ग ने बताया कि साहित्य अकादमी के निदेशक द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘यादों की धूप-छांह’ के लिए घोषित हुआ है।

डॉ. भैरूंलाल गर्ग को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार Madhya Pradesh Sahitya Akademi Award to Dr. Bhairunlal Garg

अखिल भारतीय स्तर का यह पुरस्कार भोपाल में होने वाले अलंकर समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार में एक लाखरुपए नकद राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न आदि अर्पित कर पुरस्कृत किया जाता है। बता दें कि लगभग दो दर्जन पुस्तकों के लेखक डॉ. भैरूंलाल गर्ग को देश का दो लाख रुपए नकद राशि का बालसाहित्य का सर्वाेच्च सम्मान भी उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से 2019 में मिल चुका है। राजस्थान साहित्य अकादमी के शंभूदयाल सक्सेना बालसाहित्य पुरस्कार प्राप्त डॉ. गर्ग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के शताधिक पुरस्कारों-सम्मानों से अलंकृत किये जा चुके हैं।