राजस्थान

उद्यम समागम की पहल से उद्यमिता को मिलेगा प्रोत्साहन -जिला कलेक्टर

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला प्रशासन ,उद्यम प्रोत्साहन संस्थान तथा जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय उद्योग समागम का आरंभ शुक्रवार को हरियाली रिसोर्ट में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किया।
उद्यम समागम का उद्घाटन कर अपने संबोधन में जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार के उद्यमों को प्रोत्साहन के लिए यह विशिष्ट पहल है, जिससे छोटे स्तर पर किए जा रहे उद्यमों को भी मंच मिल सकेगा तथा योजनाओं की विस्तार से जानकारी मिलने से उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढेगी।
उन्होंने आह्वान किया कि अधिकाधिक लोग इस योजना ओर इसमें दी जाhore/ रही जानकारियों का लाभ उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चावल उद्योग संघ अध्यक्ष राजेश तापडिया एवं विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी ने इस आयोजन सराहना की। उद्योग केन्द्र महाप्रंबधक डाॅ. रंजना यादव ने स्वागत भाषण में उद्योग समागम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। उद्यम समागम में विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों की दस्तकारी उत्पादन, लघु उद्योगों के उत्पाद प्रदर्शनी एवं विक्रय के लिए उपलब्ध कराए है।
चावल उद्योग संघ, प्रजापति स्टोंस, पैरामाउंट राइस प्राइवेट लिमिटेड, शंकर गौरी एग्रो प्रोडक्ट, डे एनयूएलएम श्रीयादे, झिलमिल चूड़ी उद्योग ,इनके अलावा राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, कृषि विभाग ,बीआरकेजीबी, एसबीआई, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की स्टाॅल लगाई गई है। इस दौरान सौर उर्जा तथा उद्योग स्थापना के संबंध में विशेषज्ञो द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजकुमार राजकुमार दाधीच ने किया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com