राजस्थान

लोकेश जैन बने साइबर सुरक्षा के सजग प्रहरी Lokesh Jain becomes vigilant watchdog of cyber security

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शिक्षक लोकेश जैन को साइबर पीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से साइबर पीस वॉलेंटरी सर्टिफिकेट जारी किया गया। यह प्रमाण पत्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कवर ने शिक्षक लोकेश जैन को सांपते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि नवाचारी शिक्षक जैन का यह प्रयास शिक्षक व छात्र दोनों के हितों के लिए उपयोगी रहेगा। ज्ञातव्य हैं कि लोकेश जैन लगातार पिछले 2 वर्ष से साइबर सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे है जिसके तहत कई प्रशिक्षण दे चुके है और गोष्ठियां भी आयोजित कर चुके है। इस सफलता  के बाद अब जैन विभाग के साथ साथ आम जन में भी अधिक क्रियाशीलता से साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए काम कर सकेंगे।

लोकेश जैन बने साइबर सुरक्षा के सजग प्रहरी Lokesh Jain becomes vigilant watchdog of cyber security

इससे पूर्व साइबर पीस फाउंडेशन की आयोजित वर्चुअल बैठक में जैन द्वारा किये गए अभी तक के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की गई। फाउंडेशन द्वारा आयोजित कोर्स को पूरा करने के बाद परीक्षा भी पास की हैं। अब जैन साइबर सुरक्षा के स्वयं सेवक रूप में आमजन के बीच कार्य कर सकेंगे।  लोकेश जैन उमंग संस्थान के उपाध्यक्ष होने के साथ भारत विकास परिषद्, जैन युवा संगठन, जैन सोशल ग्रुप के माध्यम से सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए हैं।