राजस्थान

ग्रामीणों ने किया स्पीकर बिरला अभिनंदन

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की 10 महत्वपूर्णं सडकों की निर्माण स्वीकृत करवाने पर गुरूवार को ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष बिरला का अभिनंदन किया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से कोटा-बूंदी क्षेत्र में 24.25 करोड़ रूपए की लागत से 45 किमी से अधिक लंबी सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों के अभाव में ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। लोगों ने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला से आग्रह किया था। आमजन की आवश्यकताओं को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विेशेष प्रयास कर इनके निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी करवाई। बालुपा से संग्रामपुरा व ग्राम टांकरवाडा में स्थित गणेश मंदिर से ग्राम बडौद तक 6 किमी लंबी डामर सड़क की स्वीकृति की जानकारी मिलने पर पूर्व जिलापरिषद सदस्य प्रेम गोचर, शहर किसान मोर्चा महामंत्री सतपाल मान व मनीष गौतम के नेतृत्व में गुरूवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कैंप कार्यालय पहुंचे और स्पीकर बिरला का आभार जताया।