राजस्थान

प्रशाासन गांवों के संग अभियानः बजरंगी बाई को मिली व्हीलचेयर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत झाली जी का बराना, केशोरायपाटन में मंगलवार को शिविर के दौरान बजरंगी बाई पत्नी छोटूलाल बेरवा जो हाथों से सरक सरक कर चलने को मजबूर थी, विभाग द्वारा उसे व्हीलचेयर देकर आत्मबल प्रदान किया। साथ ही पेंशन और पालनहार का आवेदन कराकर उसके बच्चों को शिक्षा से जोडा। शिविर में व्हीलचेयर प्रधान वीरेंद्र सिंह हाडा, सरपंच राजी बाई, उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, विभागीय उप निदेशक जेपी चांवरिया एवं उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध कराई गई जिसे प्राप्त कर दिव्यांग बजरंगी और उसके परिवार बहुत प्रसन्न हुए और राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन का और उपखंड प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।