मध्य प्रदेश

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड गजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार व अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के कुशल मार्गदर्शन अनुसार विवाद विहीन ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम सुजानपुरा एवं ग्राम लगदुआ तहसील लहार जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों को आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को मध्यस्थता के माध्यम से अपने-अपने प्रकरणों को निराकरण कराये जाने हेतु प्रेरित कर नि:शुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, मीडिएशन, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारें में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिये जाने के साथ ही साथ शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दिये जाने के साथ ही जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने-अपने राजीनामे योग्य प्रकरणों को आपसी सहमति के आधार पर निराकृत कराया जा सकता है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य सूदूर ग्रामों में निवास कर रहे लोगों को जागरूक करना है। जिससे उनके विभिन्न अधिकारों का हनन न हो। इस अवसर पर थाना प्रभारी थाना असवार पंकज मुदगल, हल्का पटवारी विनोद सिंह एवं पैरालीगल वालेंटियर्स विशाल दीक्षित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com