ताजातरीनराजस्थान

विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सूर्योदय विशेष शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को सामाजिक न्याय दिलवाए जाने में भूमिका के बारे में बताया गया। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत व नालसा एवं रालसा द्वारा जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक राकेश वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व बालकों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुमारिल भट्ट ने मुख्यालय पर संचालित लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय द्वारा आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही विधिक सहायता के बारे में बताया। साथ ही बताया गया की कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय में सम्पर्क कर निःशुल्क विधिक सहायता व विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर संस्थान की प्रभारी गायत्री गोस्वामी उपस्थित रही।