ताजातरीनराजस्थान

परिचय सम्मेलन परिवार के लिए “कल्प वृक्ष“ – राजेश कृष्ण बिरला

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने परिचय सम्मेलनों को परिवार के लिए “कल्प वृक्ष“ बताते हुए कहा कि यह ऐसा मंच है जो दो परिवारों को आपस में मिलाता है। उन्होंने परिचय सम्मेलन को वृहत सामाजिक कुंभ बताते हुए इसमें प्रत्येक समाज बंधु की भागीदारी पर विशेष जोर दिया। बिरला ने यह विचार रविवार को जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में जैत सागर रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष महेश अजमेरा ने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के आधुनिक युग में भी समाज की आवश्यकता बनते जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रभानु लाठी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बदलते युग में परिस्थितियों में बदलाव हो रहा है और युवक-युवतियां सुयोग्य जीवन साथी चाहते हैं, ताकि उनका जीवन उनके अनुरूप हो। उन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता देने वालो को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष बिरला ने तथा धन्यवाद जिला मंत्री गोविन्द मोदी ने ज्ञापित किया।

यह  रहे  मंचासीन

विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभापति मधु नुवाल, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेश मंत्री आनन्द स्वरूप राठी, जिला माहेश्वरी सभा, कोटा, बारां व झालावाड़ के जिलाध्यक्ष क्रमशः सुरेश काबरा, बनवारी लाल माहेश्वरी व बसंत कासट, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य घनश्याम लाठी, हिंडोली-नैनवां माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रतन लाठी, तालेड़ा-के.पाटन  माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन मंत्री, माहेश्वरी पंचायत संस्थान अध्यक्ष भगवान बिरला, जिला माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष नितेश नुवाल, जिला माहेश्वरी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष रचना बाहेती मंचासीन रहे।

युवक-युवतियों ने दिया परिचय

परिचय सम्मेलन में  विवाह योग्य युवक-युवतियों ने बेबाकी से अपना परिचय देते हुए भावी जीवन साथी से आशाओं एवं अपेक्षाओं से अवगत करवाया। पारिवारिक सामंजस्य, पारस्परिक समन्वयता सुसंस्कृत, बेहतर तालमेल जैसे जीवन साथी चयन पर खुलकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। परिचय सम्मेलन में बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ सहित जहाजपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, रणथंभोर, इंदौर, ग्वालियर आदि दूरदराज के जिलों के प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया।

रोली-मोली से किया स्वागत

परिचय समेलन में आने वाले आगन्तुको का शारदा लाठी, जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव शिल्पा सोमानी, शहर सचिव चित्रा बिरला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिता लाठी, सन्तोष दाखेड़ा, लक्ष्मी तोतला, कविता झंवर, अनिता गग्गड़, सविता मंडोवरा, ललिता नुवाल, अनिता नकलक, सावित्री जागेटिया, मंजू मोदी व चंचल झंवर  आदि ने तिलक लगाकर एवं मोली बांधकर स्वागत किया।

पंजीयन में इन्होंने निभाई भूमिका

परिचय सम्मेलन में आने वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों का भोलाशंकर बाहेती, रामचरण गग्गड , चैतन्य जाजू, रामेश्वर ईनाणी व अशोक लाठी ने पंजीयन किया ।