ताजातरीनराजस्थान

क्रिसमस के पर्व पर क्षमता ने वितरित किए  कंबल

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> प्रत्येक वर्ष की  भाँति इस वर्ष भी कड़ाके की सर्दी पड़ने पर क्षमता  ने अपना कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आरंभ बस स्टैंड स्थित वैष्णो देवी माता के मंदिर से किया गया। माता रानी के दर्शन कर, पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया एवं वहीं से कंबल वितरण का प्रारंभ किया गया । वहां मौजूद पुजारी जी को सर्वप्रथम कंबल एवं दक्षिणा  भेंट की गई। वहाँ मौजूद एक जरूरतमंद व्यक्ति को भी कंबल प्रदान किया गया। उसके पश्चात बस स्टैंड एवं आसपास के दूर-दूर के क्षेत्र में ढूंढ ढूंढ कर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल  प्रदान किए गए । ठंड में कंबल  पा कर सभी के चेहरे खिल उठे। संगठन के सदस्य अब पूरी सर्दी  सुदूर क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों को रात में कंबल प्रदान करते रहेंगे। संगठन की महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी  की माता जी की पुण्यतिथि की स्मृति में भी कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष कुसुम लता सिंह,  सचिव पार्वती मीणा, महामंत्री अरुणा चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष अंजू मीणा, संगठन मंत्री सुशीला सोमानी, सांस्कृतिक मंत्री अनुपमा गौतम, अर्चना कोटिया, अमीषा जैन सहित संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे।