राजस्थान

दुर्घटनाओं का सबब बनने वाले चेंबर्स को हटवाने के दिए निर्देश Instructions given to remove the chambers causing accidents

बूंदी।KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> मीरा गेट से दलेलपुरा तक बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का मंगलवार विधायक अशोक डोगरा ने निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नवनिर्मित सीसी सड़क पर निकल रहे सीवरेज के चेंबर को देखकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता राहुल मोदी से कहा कि इस चेंबर कि जो ऊंचाई सड़क पर आ रही है इससे दुर्घटना होने का अंदेशा है। कनिष्ठ अभियंता राहुल मोदी ने कहा कि जल्दी ही चेंबर को हटा दिया जाएगा। वहीं मुक्तिधाम के सामने लग रहे कचरे के ढेर को हटाने के लिए विधायक ने नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया से नाराजगी जताने पर आयुक्त ने विधायक को अगले दो दिनों में यहां से कचरा साफ करवाने के लिए आश्वस्त किया। पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता मोदी ने कहा कि तीव्रता से सड़क निर्माण मे गति लाई जाएगी और जल्द ही सड़क निर्माण पूरा करवा दिया जाएगा। विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मुकेश वाधवानी, अधिशासी अभियंता अरुणेश शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह हाडा, पार्षद संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

दुर्घटनाओं का सबब बनने वाले चेंबर्स को हटवाने के दिए निर्देश Instructions given to remove the chambers causing accidents

गौरतलब हैं कि बून्दी की सड़कों पर अधिकांश स्थानों पर सीवरेज के चेंबर सड़कों से ऊँचें निकल रहे हैं या सड़कों में धंसे हुए है, जो गाहे बगाहे नजर वाहन चालकों की नजर चुकते ही दुर्घटनाओं का सबब बन जाते है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जानकारी में होने के बाद भी इस समस्या पर सभी मौन रह कर किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।