राजस्थान

पुस्तकें हमारे जीवन का अभिन्न मित्र – सत्येश शर्मा Books are integral friends of our lives – Satyesh Sharma

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राजस्थान पुस्तक पर्व का शुभारम्भ अरबन-को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमेन सत्येश शर्मा के मुख्यातिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ.बी.एल.सैनी तथा कन्या महाविद्यालय, बून्दी के प्राचाय र्रूपनारायण सोनी रहे। कार्यक्रम में पुस्तकों का महत्व बताते हुए सत्येश शर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन में अभिन्न मित्र की भूमिका निभाती हैं। पुस्तकें जीवन को सही और नवीन राह पर अग्रसर भी करती है। अकादमी के निदेशक डॉ.बी.एल.सैनी अकादमी द्वारा उत्पादित पुस्तकों को छात्रों तक पहुचाना ही ऐसे पुस्तक पर्व का मुख्य उद्देश्य बताया। रूपनारायण सोनी, ने बहुत ही कम मूल्य पर विविध विषय पर पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी को साधुवाद देते हुए ऐसे आयेजनों की आवश्यकता बताई।

पुस्तकें हमारे जीवन का अभिन्न मित्र – सत्येश शर्मा Books are integral friends of our lives – Satyesh Sharma

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन.के.जेतवाल ने आभार जताया और संचालन डॉ. शहनाज़ ने किया। आयोजन से जुड़े डॉ. अनीता यादव एवं डॉ. राजेश कुमार चौहान ने बताया कि दो दिवसीय इस पुस्तक पर्व में 11 फरवरी तक पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस पुस्तक पर्व में पुस्तकों के ऊपर 20 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत की दर से छूट भी दी जा रही है।