ताजातरीनराजस्थान

भारतीय जैन संघटना ने दी आचार्य श्री को विनयांजलि

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जैन समाज के सर्वोच्च साधक संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के समतापूर्वक समाधिमरण के अवसर पर भारतीय जैन संघटना द्वारा अहिंसा सर्किल पर 108 घी के दीपक जलाकर आचार्य श्री को विन्यांजलि दी गई। गौरतलब हैं कि आचार्य श्री विद्यासागर ने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में सल्लेखना जारी रखते हुए समाधिमरण किया जिससे सम्पूर्ण जैन समाज में शोक की लहर है। इस दौरान विनयांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जैन संघटना के जिला अध्यक्ष महेश पाटोदी ने आचार्य श्री को भारत रत्न देने की मांग की। प्रदेश सचिव आदित्य भंडारी, संघटना के महामंत्री नरोत्तम जैन, सकल समाज अध्यक्ष ओम बड़जात्या, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रविंद्र  काला,  राजकुमार बडजात्या, जिला महिला अध्यक्ष अनीता हरसोरा, स्मार्ट गर्ल हेड सुमन कासलीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के तप एवं सद् वचनों से जैन धर्मप्रभावना के साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर भी देश को नई दिशा दी हैं।

वहीं ब्रह्मांडेश्वर गौशाला अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने जैन समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को कल्याण की राह दिखाई। महावीर जैन ने कहा कि आचार्य श्री ने हम सब पर जो उपकार किए हैं, जो संस्कार हमें दिए हैं उन्हें संस्कृति में बदलना है। महावीर जैन ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संस्कारों को संस्कृति में बदलने और विद्यासागर जी महाराज को भारत रत्न से विभूषित करने की मांग की है।