ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

मन की भावना को अभिव्यक्त करने का माध्यम हैं कला

 बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शिक्षा मेंं कला कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा बूंदी में कलर्स इन्डयूरिंग डिजाईन्स स्टूडियों के कलाकारों के साथ शिक्षा में 4 दिवसीय कला कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान समापन सत्र पर जनवि बूंदी के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद मीना ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को आज कला के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना चाहिए कला के क्षेत्र में अपना संभावनाएं है, जिसके द्वारा विद्यार्थी अपने मन की अभिव्यक्ति को चित्रित करके अभिव्यक्त कर सकता है सुन्दर प्राकृतिक चित्रण से संसार की सुन्दर कृति बनाकर संसार को बताया जा सकता है। कला शिक्षक योगेश नागर ने कलर्स इन्डयूरिंग डिजाईन्स के निदेशक व सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि आज के समय में कला के क्षेत्र में प्रत्येक विद्यार्थी अपने हुनर के आधार पर अपने मन की अभिव्यक्ति को कागज पर उभार कर सफलता के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है कला के क्षेत्र में सफल होने की अपार संभावनाएं है।

कार्यशाला में प्रिंशु खेराड़ा, मोहित बरथूनियॉ, मुस्कान मालव, आयुशी शर्मा, पलक जैन,जय पंवार ने विद्यालय की कक्षा 6, 7,8 के विद्यार्थियों को चित्रकारी व सुन्दर फूलों का चित्रण करना सिखाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 4 दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाये गये एवं विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये कृत्रिम गुलदस्तों फूलो एवं अन्य सामानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।