ताजातरीनराजस्थान

मत योग जागृति नवाचार अभियान से जुड़कर योग के साथ वोट की अलख जगाएंगे नौनिहाल

मत योग जागृति नवाचार अभियान से जुड़कर योग के साथ वोट की अलख जगाएंगे नौनिहालबून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए  वातावरण निर्माण हेतु इन दिनों मतयोग जागृति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें योग के माध्यम से स्वस्थ मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी के निर्देशन में भंवरदा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में योग शिविर आयोजित  कर नौनिहाल विद्यार्थियों  को योग के साथ मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक दीपक गुर्जर मुख्य प्रशिक्षक रहे  एवं अध्यक्षता संस्था प्रधान कैलाश पालीवाल ने की।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कैलाश पालीवाल ने कहा कि वोट हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है, इसको पूरी ईमानदारी से निभाना है और यह बात घर घर तक पहुंचानी है। बच्चे दादा-दादी, बड़े भाइयो-बहिनो व मम्मी पापा सब से मतदान करवाकर सशक्त लोकतंत्र निर्माण में भागीदारी निभाएं ।

मुख्य प्रशिक्षक योग गुरु दीपक गुर्जर ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया एवं योगासन करने के सही तरीके बताये, ताड़ासन, पवन मुक्तासन, भुजंगासन आदि आसनों व अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास करवाया, उन्होंने कहा कि योग से स्वस्थ रहे व इसके नियमित अभ्यास से परिवार को भी स्वस्थ रखे। वोट अभियान  हेतु जागृत  करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया  कि  मम्मी पापा दादा दादी अब सब न वोट देणो छ। शारीरिक शिक्षक हितेश खींची ने विद्यार्थियों को मतदान हेतु वातावरण निर्माण की शपथ दिलवाई। शिक्षक कन्हैया लाल नागर ने आयोजक टीम का आभार प्रकट किया। शिक्षिका आयशा, बृजेश मालव, चंद्रकला मीणा, वैशाली गौतम आदि उपस्थित रहे।