राजस्थान

मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा जैसी, तीनों लोक कर दिए न्यौछावर – भूपेन्द्र शास्त्री

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नैनवां रोड़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में चल रहे भागवत कथा में शुक्रवार को रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र का कथावाचक पं. भूपेन्द्र शास्त्री ने बडत्रे सुंदर ढंग से संगीतमय वर्णन किया। इस दौरान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह पर मनोहर झांकियां प्रस्तुत की गई। कथा व भजनों की धुन पर श्रोता नृत्य में मग्न रहें। पं. भूपेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान की लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ को भी बाल रूप के दर्शन करने गोकुल आना पड़ा। इन्होंने श्रीकृष्ण और सुदामा के मित्रता का बखान करते हुए कहा की मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा जैसी, जिस पर तीनो लोक न्योछावर कर दिए। इस दौरान संयोजक मिथिलेश दाधीच, सहसंयोजक प्रेमलता दाधीच, सुनयना दाधीच, सुप्रिया दाधीच, सावन दाधीच, आराधना दाधीच, रिपुसूदन दाधीच, मीनल दाधीच, पवन दाधीच, कमलेश झा, अनमोल दाधीच, रेखा शर्मा, राजकुमार दाधीच, राजेंद्र भारद्वाज, मौजूद रहे।