मध्य प्रदेश

डायल-100 सेवा की मानवीय पहल- ट्रेन में छूटे बेग को भिण्ड रेलवे स्टेशन पहुँच, बरामद कर यात्री को सुपुर्द किया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> ग्वालियर- भिण्ड-इटावा ट्रेन में विरला नगर स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन छूट जाने से उसका बेग जिसमें उसके महत्वपूर्ण दस्तावेज है, ट्रेन में ही चला गया है जिस पर उसने डायल-100 को सूचना दी। सूचना प्राप्ति पर डायल-100 कंट्रोलरूम भिण्ड आपरेटर मिथुन मौर्य द्वारा तत्काल एफआरवी-15 गोहद चौराहा को घटना विवरण से अवगत कराते हुए रवाना किया गया। परन्तु एफआरवी-15 के गोहद स्टेशन पहुँचने पर ज्ञात हुआ ट्रेन गोहद से निकल चुकी थी ,तब एफआरवी-21 थाना देहात को उक्त घटना विवरण से अवगत कराते हुए रवाना किया गया। एफआरवी-21द्वारा भिण्ड रेलवे स्टेशन पहुँचकर कॉलर से संपर्क कर उसके बताये अनुसार बोगी में जाकर बेग अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। तदुपरांत कॉलर को बेग प्राप्ति की सूचना दी गयी। एफआरवी-21पर ड्यूटीरत प्रधान आरक्षक 35 सत्यप्रकाश व पायलेट रवि द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कॉलर धर्मेंद्र पुत्र बाबू सिंह निवासी शेरपुर थाना एंडोरी ग्वालियर से रायतपुरा आने के लिए ट्रेन में बैठा था। विरलानगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर फल खरीदने लगा तभी ट्रेन छूट गयी। गोले का मंदिर आकर उसके द्वारा डायल-100को मदद हेतु फोन लगाया गया। एफआरवी-21द्वारा कालर धर्मेंद्र को उसका बेग सुपुर्दगी में दिया गया।  व्यक्ति द्वारा डायल-100 स्टाफ का आभार प्रकट किया गया।