मध्य प्रदेश

फर्जी एफआईआर रद्द कराने उद्योग संघ ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित शिव शक्ति टैंक एंड वेसल्स कंपनी संचालक एवं उद्योग संघ के सचिव जितेंद्र नागबानी के विरुद्ध हरीराम के पुरा मालनपुर का रहने वाले कृष्णा जाटव द्वारा मालनपुर थाने में की गई शिकायत को लेकर शुक्रवार को मालनपुर उद्योग संघ के पदाधिकारी एवं कंपनी प्रबंधन मैनेजर और श्रमिकों के समूह ने मालनपुर टीआई विनोद सिंह कुशवाह से मिलकर ज्ञापन सौंपाद्य ज्ञापन में उद्योग संघ की मांग थी की कृष्णा जाटव द्वारा मालनपुर थाने में प्रस्तुत शिकायती आवेदन पत्र में बताया गया है कि मैं हॉट लाइन फैक्ट्री के पास सोच करने करने गया था तभी जितेंद्र नागबानी के कहने पर गार्ड वालों ने गोली मार दी थी मैं घायल हो गया थाद्य उद्योग संघ का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और असत्य है  जबकि घटना के समय नागबानी ग्वालियर में थे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे टोल से निकलते वक्त के फुटेज और मोबाइल लोकेशन निकलवाई जाए ताकि घटना की सत्यता पता चल सके कृष्णा जाटव द्वारा पूर्व में दिए गए कथनों से स्पष्ट होता है कि उसके द्वारा जानबूझकर प्रार्थी को फसाया जा रहा है उसके द्वारा जानबूझकर पैसे ऐंठने के उद्देश्य से राजनीतिक लोगों के चक्कर में फसकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को शिकायत कर रहा है जिससे उद्योगपति नागबानी की छवि धूमिल हो रही है और उद्योगों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है ज्ञापन देने गए सभी उद्योगपतियों ने एक स्वर में कहा कि अगर इस तरीके से लोग उद्योगपतियों पर दबाव बनाकर झूठी शिकायत करते रहेंगे तो हम कैसे उद्योग चला पाएंगे उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर झूठी शिकायतकर्ता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएं।

इनका कहना है:

मामले की जांच करवाई जाएगी  जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मनोज कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक भिंड