ताजातरीनक्राइममध्य प्रदेश

पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2 छैंना भंडार पर कार्रवाई

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> शहर के बायपास रोड स्थित एमजेएस कॉलेज के सामने फूड विभाग और नगर निरीक्षक ने दो जगह छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सीएसपी आनंद राय और खाद्य विभाग अधिकारी रीना बंसल ने फोर्स के साथ दोपहर में अचानक दबिश देकर छैना, दूध, पनीर के अलावा अन्य सामान भी जब्त किया है। इस कार्रवाई को देखकर आसपास इलाके में संचालित हो रही दूध डेयरी संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। इतना ही नहीं शहर के लहार चुंगी पर भी मिष्ठान की दुकानों पर भी इसका असर देखने को मिला, कार्रवाई स्वतंत्र नगर में चल रही थी लेकिन असर लहार चुंगी के व्यापारियों पर हो रहा था, जिन्होंने सुबह से लेकर देर शाम तक लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानें कार्रवाई के डर से बंद रखी।

अचानक लहार चुंगी पर मिष्ठान भंडार इस तरह से बंद होने से उन पर भी संदेह है कि यहां भी मिलावटी मिठाईयां तैयार की जाती होंगी, तभी देर शाम तक मिष्ठान नहीं खोले गये। इस संबंध में जब खाद्य अधिकारी रीना बंसल से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसा अगर है तो अगले दिन जरुरी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस एवं खाद्य विभाग टीम ने गुरुवार को स्वतंत्र नगर में मनीष छैना भंडार से छैना व घी का सैंपल लिया गया है, इसी तरह अरविन्द छैना भंडार से छैना, पनीर, मावा का सैंपल लिया गया है दोनों जगह गंदगी में मिठाईयां तैयार की जा रही थी। टीम ने सैंपल लेकर कार्रवाई के लिए लेब में भेज दिये है और जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित भंडार पर कार्रवाई की जाने की बात अधिकारी बोल रहे हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com