ताजातरीनराजस्थान

जाम लगाकर उठाई सड़क निर्माण की मांग, सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के बाईपास रोड पर चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर आज रुपेश शर्मा के नेतृत्व में दुकानदारों ने दुकान बंद करके जाम लगाया।

क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार निर्माण कार्य में कोताही बरत रहा है। निर्माण कार्य को चलते 3 महीने हो गए पर अभी तक सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ। कई बार सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है व्यापारी 3 महीने से परेशान है। जाम करीब तीन घंटे तक चला ।

जाम की सूचना पर डिप्टी नरेंद्र पारीक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की पर दुकानदार अधिकारीयों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए ।

सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आईएएस मोहित कुमार, आरयूआईडीपी अधिकारी और नगर परिषद अधीक्षण अभियंता अरुणेश कुमार मौके पर पहुंचे और समझाइश की। दुकानदारों ने लिखित समझौते के बाद जाम को हटाया। समझौते में लिखा गया कि 10 दिनों में नाला निर्माण और सड़क निर्माण पूरा कर दिया जाएगा । इस दौरान मुकेश माधवानी, निरंजन जिंदल सहित क्षेत्र के दुकानदार मौजूद रहे।