राजस्थान

महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स शुरू

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इंदिरा गांधी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ मीणा सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर संस्थान पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने किया। केन्द्र संचालक लोकेश मीणा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोर्स के लिए चयनित 37 गृहिणियां, किशोरी बालिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सम्मिलित है। जो कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद अपने पैरो पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकेगी। 3 महीने के कोर्स में महिलाओं को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान सिखाया जाएगा। इस दौरान आरती, पूजा सेन, चंद्रकला मीणा, चिंकी कुमारी बैरागी, मनीषा कुमारी मीणा, रिंकू बेरवा, किरण मेघवाल, सक्सेना कुमारी मीणा, मनीषा, संजू मीणा, कविता मीणा, मोनिका मीणा, किरण मेघवाल, सुरेश कुमारी, रंजना नायक, रिंकू देवी, नीतू वर्मा, अंतिमा गौतम, रीना कुमारी बेरवा, उमा देवी आदि मौजूद रही।