ताजातरीनराजस्थान

श्याणी बुआ का मतदाता जागृति मिशन जारी, भाई दूज पर भाई -भौजाईयों से लिया वोट डालने का वचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विधानसभा चुनाव की बढ़ती हुई सरगर्मियों के बीच लोगों को भावनात्मक रूप से मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में सामाजिक पर्व त्योहारों के माध्यम से जोड़कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्याणी बुआ ने भाई दूज का लोक पर्व सथूर ग्राम में भाई भौजाईयों के साथ मनाया तथा संगोष्ठी द्वारा जागरूक कर उनसे मतदान का वचन लिया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि भाई दूज पर सथूर पहुंची बुआ का ढोल बजाकर स्वागत किया गया। मंगल गीतों के बीच बुआ को चुनड़ी ओढाई। बुआ ने भाइयों के मस्तक पर कुमकुम रोली का तिलक लगाकर बदले में उपहार की जगह अबकी बार शत प्रतिशत मतदान का वचन लिया। इस अवसर पर बुआ ने कहा कि “सब मिलकर अबकी बार मतदान करो, बुआ क लिए यो ही साछो उपहार छ।” आयोजित संगोष्ठी में प्रेरक युवराज सैनी, ओमप्रकाश बैरवा, चौथमल खेराडा, राधे, गोविंद, महावीर, सीमा सुरक्षा बल के फौजी शंकर नरवाला, रामचंद्र बैरवा, तुलसीराम, सत्यनारायण नरवाला, चंदन, वंश, गिरधर, नीतू बाई , शांति बाई,काली बाई व इंद्रा बाई ने मतदान हेतु प्रेरित किया।