राजस्थान

41 जीएसएस समितियों के कम्प्यूटरीकरण की अनुशंषा भिजवाने का निर्णय Decision to send recommendation for computerization of 41 GSS committees

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजनान्तर्गत जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले की 41 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण की अनुशंषा राज्य स्तरीय समिति को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

41 जीएसएस समितियों के कम्प्यूटरीकरण की अनुशंषा भिजवाने का निर्णय Decision to send recommendation for computerization of 41 GSS committees

बैठक में बताया गया कि पूर्व में समिति की ओर से 96 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण की अनुशंषा भिजवाई जा चुकी है। बैठक में जिला कलक्टर ने शेष ग्राम सेवा सहकारी समितियों की ऑडिट पूर्ण करवाकर कम्प्यूटरीकरण के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोटा बलवेन्द्र सिंह गिल, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी बून्दी रायसिंह मोजावत, डीडीएम नाबार्ड राजकुमार, उप रजिस्ट्रार बून्दी मुकेश मोहन गर्ग व बैंक कम्प्यूटर प्रोग्रामर रविन्द्र सुमन उपस्थित रहे।