राजस्थान

मतदाता जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति जागरूक करने के लिए  जिला कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बूंदी शहर के विद्यालयों के शिक्षक सहित स्काउट एवं गाईड ने भाग लिया। इस रैली के माध्यम से अर्हता प्राप्त युवाओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा 6 दिसम्बर तक अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से या वाॅटर हेल्प लाईन एप एवं मतदाता पोर्टल के माध्यम से आॅन लाईन आवेदन कर सकते है।
मतदाता जागरूकता रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो कोटा रोड़, चैगान दरवाजा, इन्द्रा मार्केट से होते हुए अहिंसा सर्किल पर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चन्द्र शर्मा, सीबीईओ त्रिभुवन गौतम, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, सीईओ स्काउट गिरीराज गर्ग, एसीबीईओ रशीद मोहम्मद आदि मौजूद रहे।