ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

विद्यार्थी की अच्छी नींव निर्माण में उसकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा महत्वपूर्ण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में वार्षिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमे बालक बालिकाओं की रचनात्मक गतिविधियों को निखारने के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओें तथा भामाशाहों का भी सम्मान अभिनंदन किया जा रहा हैं। नीम का खेड़ा पंचायत के देवमन्ना का टपरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में संबोधित करते हुए युवा नेता रुपेश शर्मा ने कहा कि आरंभिक काल में बालक के गुण और प्रतिभा को पहचान कर उसे सही दिशा दे सकते हैं। उसकी बाल विद्यार्थी की अच्छी नींव निर्माण में उसकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। समारोह में सभी भामाशाह सहित विद्यालय में शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं खानखेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बायोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पीईईओ सीताराम जांगिड़ तथा विशिष्ठ अतिथि सीताराम चौधरी, रमेश दुबे, वसुनील मीणा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां शारदा को विधिवत मंत्र उच्चारण से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं ने मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किए गए। शाब्दिक स्वागत महावीर सोनी ने तथा वार्षिक प्रतिवेदन हनुमान सैनी ने प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक बाबूलाल नागर द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस दौरान दिनेश शर्मा, सुरेश बैरागी, बलराम जाट, केशरी लाल जाट, धन्ना लाल जाट सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
बच्चों को किया पुरस्कृत
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता में धनराज नागर के मुख्यातिथ्य में वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि ने बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सफल नागरिक बनने पर जोर दिया। समारोह में अध्यक्षता करते हुए रामेश्वर नागर ने विद्यालय विकास की बात कही। विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल गुर्जर, महावीर गुर्जर, कमलेश राठौर, बंशी लाल नागर, किशनलाल गुर्जर, जमनालाल परखी, बाबूलाल नागर, कुलदीप सिंह चौहान, प्रीति महावर, कैलाश पालीवाल, उच्चब जैन, रेखा मीना, उदयलाल वर्मा सहित सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही सत्र पर्यन्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं एल्युमीनियम मीट एवं भामाशाह सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मीना एवं दयाराम गुर्जर ने किया। इससे पूर्व राधेश्याम तेली एवं भंवरलाल सैनी, ज्योति शर्मा, राध राठौर एवं अर्चना आसोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया।