राजस्थान

बाल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को अर्पित किए श्रद्धासुमन Tributes paid to former Prime Minister Pt. Jawahar Lal Nehru on Children’s Day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस पर सोमवार को जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं एक्सनएड व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। बाल दिवस के उपलक्ष में जिले विद्यालयों में विविध गतिविधियां आयोजित की गई।

बाल दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को अर्पित किए श्रद्धासुमन Tributes paid to former Prime Minister Pt. Jawahar Lal Nehru on Children’s Day

इस अवसर पर सुबह नॉलेज पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इसमें जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।साथ ही बच्चों को गुलाब के फूल भेंट किए और आसमान में गुब्बारे उड़ा कर बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ भी हुआ।

बाल अधिकारिता सप्ताह के तहत तेजस्विनी बालिका गृह एवं टैगोर बाल देखरेख संस्थान के बच्चों के साथ विविध गतिविधियों आयोजित हुई। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई बूंदी के सहायक निदेशक रामराज मीणा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, सदस्य छुट्टन लाल शर्मा, घनश्याम दुबे, रोहित कुमार, संप्रेषण गृह अधीक्षक हुकमचंद जाजोरिया, एक्शन यूनिसेफ के जोनल को ऑर्डिनेटर मांगीलाल शेखर संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम, रामनारायण, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा, सुनीता, राधा कुमारी शर्मा सरफराज ने भी पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बच्चों को गुलाब के फूल भेंट किए।

हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ 

बाल अधिकारिता सप्ताह के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ हुआ। जिला कलक्टर,  जिला विधिक प्राधिकरण सचिव ने बाल अधिकारों की रक्षा करने एवं जिला में बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसी कृति को दूर करने के लिए हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया।

आर्ट गैलेरी में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस पर जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से आर्ट गैलेरी मंे आयोजित प्रदर्शनी का उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल ने शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के चित्रों को फ्लेक्स बैनर व सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता सामग्री भी प्रदर्शित की गई है।