आम मुद्देमध्य प्रदेश

डॉ. शर्मा ने काशीपुरा गांव के ग्रामीणों को नशा मुक्ति के खिलाफ ली दिलाई शपथ  

भिण्ड। जिले के काशीपुरा गांव के लोगों ने विगत दिनों नशा मुक्ति के लिए शपथ ली और कहा कि हम न खोज और न ही आने वाली पीढ़ी को शराब का सेवन करने देंगे, जिस किसी ने इस नियम को तोड़ा उसके खिलाफ आर्थिक दंड लगाया जाएगा और इस दंड स्वरूप गांव के लोगों ने 35 हजार एकत्रित किए लेकिन अब गांव का कोई भी व्यक्ति शराब नहीं पीता है इसी के साथ उन्होंने काशीपुरा गांव को आदर्श गांव बनाने की शपथ ली और कहा की गलियों में कोई भी जानवर नहीं बांधा जाएगा साथ ही तालाब की साफ -सफाई की जा कर के पूरे गांव के अंदर आगामी समय में वृक्षारोपण किया जाएगा। डॉ. डीके शर्मा ने बताया गांव के लोग किसी तरह का शराब का सेवन नहीं करते हैं और जो भी शराब पीता दिखाई देता है उससे अर्थदंड के रूप मेंं राशि बसूली कर पूर्ण के कार्यो में खर्च की जाती है। इसी दौरान काशीपुरा को एक आदर्श गांव बनाने की शपथ ली प्रस्फुटन समिति के जिला संयोजक शिव प्रताप सिंह के द्वारा गांव की कि बनाकर 15000 बालिका-बचाओ बालिका पढ़ाओ गांव की स्वच्छता बढ़ाओ ऐसे कार्यक्रम में खर्च करने के लिए राशि प्रदान की। इस मौके पर मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा भी मौजूद रहे।