राजस्थान

डॉ.चोबीसा की पुस्तक ‘चिकित्सकीय संस्मरण’ का विमोचन Dr. Chobisa’s book ‘Dynecological Memoirs’ released

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsबूंदी के वरिष्ठ चिकित्सक और सेवानिवृत पीएमओ डॉ. बी. एल. चौबीसा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज की एलिमनी मीट में किया गया। रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.लाखन पोसवाल ने डॉ. चौबीसा द्वारा लिखित पुस्तक ‘चिकित्सकीय संस्मरण’ का विमोचन किया।

डॉ.चोबीसा की पुस्तक ‘चिकित्सकीय संस्मरण’ का विमोचन Dr. Chobisa’s book ‘Dynecological Memoirs’ released

‘चिकित्सकीय संस्मरण’ में डॉ.चौबीसा के जीवन काल के 50 वर्षों के विभिन्न प्रकार के अनुभवों का विवरण हैं। पुस्तक को अनुभवों के आधार पर चार भाग ‘हमारी गलतियों’, ‘नाउम्मीदों से उम्मीदों तक’, ‘विशेष अनुभव’ और ‘चिकित्सकों की चुनौतियां’ में वर्णित गया हैं। यह पुस्तक चिकित्सकों, मरीजों, मेडिकल छात्रों और आम जनता के उपयोग में आ सकेगी। समारोह में रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान विभागाध्यक्ष सहित एल्युमिनी मीट के सभी सदस्य मौजूद रहें।