ताजातरीनराजस्थान

समाज के विभिन्न समुदायों से मिलकर विद्यालय का करें विकास – जिला प्रमुख

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय पीईईओ, यूसीइइओ, एसएमसी व एसडीएमसी की एक दिवसीय कार्यशाला जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर के मुख्यातिथ्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यशाला में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेन्द्र व्यास, ओमप्रकाश गोस्वामी एवं ऋषिराज शर्मा एवं अतिरिक्त ब्लॉक अधिकारी युवराज सिंह मंचासीन रहे। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद पाड़ा के संयोजन में आयोजित हुई इस कार्यशाला में 55 संभागियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य व संयोजक अनीता चौहान शाब्दिक स्वागत करते हुए कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला।
आमुखीकरण कार्यशाला में चन्द्रावती कंवर ने सभी प्रधानाचार्यों से समाज के विभिन्न समुदायों से मिलकर अपने विद्यालय के विकास के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्यों से अपने विद्यालय एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय विकास में नवाचार कर विद्यालय का विकास करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेन्द्र कुमार व्यास ने कार्यशाला का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला के संदर्भ व्यक्ति के रूप में व्याख्याता डाइट जयप्रकाश त्रिपाठी एवं अनुपमा तिवारी ने एसएमसी व एसडीएमसी के कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी दी।