राजस्थान

मेरा बचपन मेरे अधिकार सप्ताह सम्पन्न

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- मेरा बचपन मेरे अधिकार सप्ताह शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक सुश्री अरूषी जैन की अध्यक्षता में वर्चुअल समापन हुआ। कार्यक्रम में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ बच्चों के साथ बालक एवं बालिकाओं को जोड़कर बच्चों के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर सप्ताह में आयोजित किए गए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार वाजा ने द्वारा बच्चों को कोविड-19 संक्रमण के चलते सुरक्षित रहने की सलाह दी। बच्चों को आवश्यक कार्य के लिए ही मोबाइल उपयोग करने के लिए दिया जाए। श्रीमती नीतू नवाज सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ने बच्चों को विधि से संघर्षरत बालकों को जुड़े किशोर न्याय अधिनियम के बारे में चर्चा की गई। स्काउट सीओ गिरिराज गर्ग ने बच्चों को स्काउट से जुड़कर सेवा कार्य करने का आव्हान किया। बाल कल्याण समिति के चतुर्भुज महावर ने बाल श्रम रोकने के प्रयासों को बल देने की बात कही।