कलेक्टर ने किया आवदा बांध का निरीक्षण- सैलानियों के लिए सुरक्षा उपाय करने के निर्देश
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा आज आवदा बांध का निरीक्षण किया गया तथा तालाब में पानी के जलस्तर का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होने बांध की बेस्ट बीयर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को निर्देश दिये कि वर्तमान में डैम में पूरा पानी भरा हुआ है, डैम पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड लगाया जाये तथा सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को डैम पर तैनात किया जाये। रविवार के दिन बडी संख्या में लोगो के डैम पर पहुंचने को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाये। जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने जानकारी दी कि वर्तमान में आवदा डैम 100 प्रतिशत भर चुका है तथा भराव क्षमता 42.5 फीट है। डैम पर 24 घंटे विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है, डैम की दोनो बेस्ट बीयर चालू है।