मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने हृदय, टीबी, अन्य बीमारी के कारण कोविड टीकाकरण नहीं करवा रहे व्यक्तियों को प्रेरित कर टीकाकरण करवाया

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने रौन क्षेत्र के ग्राम गोरई, मानगढ़ में चल रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण व्यक्तियों से ग्राम में टीकाकरण के संबंध में जानकरी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें पता चला कि ग्राम में तीन व्यक्ति हृदय, टीबी एवं अन्य बीमारी के कारण कोविड टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं।

कलेक्टर ने ऐसे व्यक्तियों को मिलकर समझाया कि आपको कोविड़ टीकाकरण कराना आवश्यक है यह पूर्णरूप से सुरक्षित है, यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा और आपको कोरोना संक्रमण से बचाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण ज्यादा गंभीर और खतरनाक साबित होता है। कलेक्टर के समझाने पर ऐसे सभी व्यक्तियों ने केन्द्र पर कोविड टीकाकरण करवाया। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं और जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है वे लोग दूसरा टीका नियत समय पर टीकाकरण केन्द्र पर आकर लगवाएं। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत कर्मी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सभी सहयोग करें और शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर आने के लिए प्रेरित करें।