मध्य प्रदेशश्योपुर

घर घर चूल्हा जलाओ अभियान की शुरुआत

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- एकता परिषद के संस्थापक पीवी राजगोपाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष रण सिंह परमार श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवो मे भ्रमण कर रहे है और एकता परिषद द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ राहत कार्य को गति प्रदान करने के साथ साथ बाढ़ प्रभावित परिवारों कि पीड़ा को जानकर उसका समाधान करने का कार्य कर रहे है

श्योपुर जिले मे विभिन्न संस्थाओ और समाजसेवीओ के द्वारा सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है लेकिन सामुदायिक रसोई द्वारा भोजन प्राप्त करना समस्या का समाधान नहीं है इसलिए एकता परिषद ने एक अभिनव प्रयास करते हुये उनके घर ही चूल्हा जलाने का अभियान शुरु किया है इसी के अंतर्गत आज बड़ौदा तहसील के इन्दरपुरा,ललितपुरा गांव मे कपड़े,बर्तन व खाद्यान्न सामग्री वितरण करके और गांव के ऐसे परिवार जिनके घर बाढ़ मे पूरी तरह बह गए है उन परिवारों के गैस सिलेंडर भरवाकर तथा उनके चूल्हे के मरम्मत कराकर आज से ललितपुरा और इंद्रपुरा के 140 बाढ़ प्रभावित परिवारों के यहां से घर घर चूल्हा जलाओ अभियान का शुभारम्भ किया गया इस दौरान एकता परिषद के संस्थापक पी वी राजगोपाल ने कहा कि आज से जिले के आदिवासी बाहुल्य गाँवो मे एकता परिषद अभियान चलाकर गांव मे बंद पड़े चूल्हे को फिर जलवाने का कार्य करेंगी उसके लिए संगठन के स्वयंसेवक गांवो मे घर घर जा कर सर्वेक्षण करेंगे और वहा पर जरुरत अनुसार सामग्री वितरण करके, सभी गांव मे समुदाय के चूल्हा जलाने का कार्य करेंगे उसके बाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार ने कहा कि जिले मे बाढ़ ने सबकुछ तबाह कर दिया है और अभी रक्षाबंधन का त्यौहार समीप है इसलिए एकता परिषद के स्वयंसेवक गांव गांव जाकर प्रभावित क्षेत्रों मे राहत सामग्री वितरण कर रहे है जिससे जिले मे स्तिथियां सामान्य हो सके और रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी के साथ मनाया जा सके तत्पश्चात गांव के 140 परिवारों को साड़ी,बर्तन,राशन किट का वितरण किया गया

इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर गांव के पटेल लक्ष्मण आदिवासी ने कहा कि चूल्हा जलाओ अभियान से आदिवासी समाज मे आत्मसम्मान का भाव उत्पन्न होगा एकता परिषद का यह कार्य बहुत सराहनीय है
इस दौरान एकता परिषद के अनीश भाई,डोंगर शर्मा,मोहसिन खान,जय सिंह जादौन सहित महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सेनु,बेटी पढ़ाओ,चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता साथी उपस्तिथ रहे