मेहरवानी में हुआ 80 फीसदी के लगभग मतदान
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभूतपूर्व उत्साह के बीच श्योपुर जिले में जहां मतदान का प्रतिशत 61.17 रहा, वही आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम मेहरवानी में लगभग 80 फीसदी मतदान हुआ। सेक्टर अधिकारी बीपी झसिया ने बताया कि ग्राम मेहरवानी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 316 पर 79.48 प्रतिशत वोटिंग हुई, इस मतदान केन्द्र पर कुल 1137 मतदाता थे। जिन्होंने उत्साह के साथ मतदान किया, इस पोलिंग बूथ का वोटिंग प्रतिशत 79.48 रहा।