राजस्थान

दिव्यांग ने रक्तदान कर दिया जागरूकता का संदेश

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अगर हौसलों में दम है और मन में परोपकार का भाव हो शारीरिक अक्षमता भी आपके रास्ते नहीं आ सकती। कुछ ऐसा ही जज्बा प्रेमनगर निवासी 29 वर्षीय राहुल वर्मा में नजर आया। दुर्घटना की वजह से अपने दोनों पैर गंवाने वाले दिव्यांग राहुल को जब क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी मिली तो वे अपनी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल से शिविर में पहुंचे और रक्तदान कर युवाओं और समाज में सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। शिविर में मुख्य अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला ने भी राहुल की सराहना की व सभी को उनसे प्रेरणा लेने को कहा। बिरला ने कहा कि दृढ हौसले वाले लोगों के रास्ते में कोई शारीरिक या प्राकृतिक बाधा नहीं आती। रक्तदान के लिए आए सभी रक्तवीर भी बधाई के पात्र हैं। गुरुवार को उत्तर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 20 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि पूर्व मंडल अध्यक्ष इंदरमल जैन, बद्रीप्रकाश आर्य व हरीश सोनी के नेतृत्व में डीसीएम क्षेत्र स्थित पंचमुखी चौराहे पर आय़ोजित शिविर में 81 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यकर्ताओं में भी रक्तदान से जरूरतमंदों की जीवन रक्षा का जज्बा नजर आया। एसटी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, किसान मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ नागर, पार्षद सुरेंद्र राठौर, गिर्राज महावर, कृष्ण मुरारी सांवरिया, रविंद्र राठौर, निशांत वर्मा, मंडल महामंत्री राजेश कुशवाहा, कहार समाज के संभागीय अध्यक्ष राजेश कहार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन आर्य, जितेंद्र प्रजापति, गोपाल प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, मुकेश सांवरिया, रविंद्र आर्य, इरशाद मंसूरी, धर्मेंद्र ,नरेंद्र सेन आदि मौजूद रहे।