ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

बरुन्धन से डाबी और राणाजी का गुढ़ा तक 234.06 करोड़ से सड़क का काम शुरू – शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने अपने सघन जनसंपर्क के दौरान डाबी क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार विकास के विजन पर चुनाव लड़ा जा रहा है। शर्मा ने क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा उन्हें मत देकर विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बूंदी में कांग्रेस का विधायक बनेगा तो राजस्थान सरकार से विकास की कार्य योजना बनाने में आसानी होगी। शर्मा ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर फिर से राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। शर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा विधायक की विकास विरोधी सोच के चलते पूरा विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है। विधायक के पास बताने को कुछ भी नहीं है। बूंदी की जनता उनसे पिछले 15 वर्षों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं और विधायक के झूठे वादों में नहीं आने की अपील की हैं। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने डाबी, डबुसर, देवजी का खेडा, बेवड़िया, गणेशपुरा, बड़फू, रत्नपुरिया, पीपल्दा, लांबाखोह, नरोली, पीलिया, डसालिया, राजपुरा, गुढा, खेडा सहित कई गांवों में ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।

बरुन्धन से राणा जी का गुढा तक की सड़क की मंजूरी सरकार से हमने करवाई

कांग्रेस प्रत्याशी हरिमोहन शर्मा ने डाबी क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान आयोजित सभा में बताया कि क्षेत्र वासियों की मांग पर बरुन्धन से डाबी और राणाजी का गुढ़ा तक की करीब 234.06 करोड़ लागत की बनने वाली सड़क की मंजूरी वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करवाकर क्षेत्र वासियों को राहत दी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि सड़क का कार्य शुरू हो गया है, सड़क बनने से बूंदी की ओर से बरुधन, लक्ष्मीपुर डोरा, डाबी और उसके आगे जाने वाले क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी। शर्मा ने बताया कि  इसके अलावा करीब 44 किलोमीटर की बून्दी – सिलोर नमाना भोपतपुरा रोड ओर अकतासा-तालेड़ा-सुवासां-केशवराय पाटन 22.50 कि.मी की 45 करोड़ की सड़क को भी राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने स्वीकृत किया था।