राजस्थान

एनसीडी कार्यक्रम में बून्दी राज्य में तीसरे पायदान पर रहा Bundi ranked third in the state in NCD program

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जयपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला व समारोह में एनसीडी कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदंडों को पूर्ण कर राज्य में तीसरी रैंक प्राप्त करने पर बून्दी जिलें को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को बून्दी के मिला यह सम्मान मिशन एनएचएम के निदेशक डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी से सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा व शिवनंदन शर्मा ने प्राप्त किया। मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि असंक्रामक रोग साइलेंट किलर हैं जिनके होने का सामान्य व्यक्ति को आभास ही नहीं होता और वह जटिल रोग की गिरफ्त में आ जाते हैं।

एनसीडी कार्यक्रम में बून्दी राज्य में तीसरे पायदान पर रहा Bundi ranked third in the state in NCD program

एनसीडी कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से 12 प्रकार की असंक्रामक रोगों की पैकेज सर्विसेज को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही स्क्रीनिंग ओर फॉलोअप के जरिये इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाती है। असंक्रामक रोग तंबाकू सेवन, अनियंत्रित भाग-दौड़ भरी दैनिक जीवन, मानसिक तनाव, अवसाद इत्यादि विभिन्न कारणों से होते हैं लेकिन इनका उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि पहले संक्रामक रोगों से आमजन ज्यादा प्रभावित होते थे लेकिन वर्तमान में लगभग 60 से 65 प्रतिशत आबादी असंक्रामक रोग से ग्रसित है। गौरतलब हैं कि असंक्रामक रोगों की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृट कार्य करने पर टोंक, बीकानेर और बूंदी जिलों को कार्यशाला में पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।