राजस्थान

सामजिक संस्थाओं व सरकार के साजाँ प्रयास से ही बाल मित्र वातावरण का निर्माण संभव – नरेंद्र कुमार

राजसमन्द.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- जतन संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन एवं गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेद्र कुमार जी द्वारा की गई, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राजस्थान सरकार, जयपुर के माननीय डॉ शलेन्द्र कुमार पंडया, विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक राजेश गुप्ता, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन से देशराज व गायत्री सेवा संस्थान से राजकुमारी भार्गव व अदिति जी थे |

परिचय के पश्चात भूपेन साहू द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया | प्रोग्राम मैनेजर राजेश शर्मा द्वारा जन संवाद की जरुरत क्यों पड़ी, इसके उद्देश्य व बाल तस्करी के क्षेत्र में राजस्थान की स्थिति पर प्रकाश डाला | मरुधर सिंह ने राजसमन्द जिले की स्थितियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया | उपनिदेशक रणवीर सिंह ने जतन संस्थान के द्वारा बच्चो के मुद्दों पर संस्थान द्वारा किये जा रहे अनुभवो को सांजा किया | सहायक निदेशक बाल अधिकारिता से के.के. सांखला व गिरीश जी भटनागर ने जिला बाल संरक्षण ईकाई की भूमिका एवं बच्चो के लिए संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं बारे में बताया | जन संवाद में एस.पी. सेवा संस्थान जिगर वैष्णव, वी.विश. फाउंडेशन से विनीता पालीवाल, जन विकास संस्थान, अलर्ट संस्थान, माहवीर इंटरनेशनल से जे.के. डांगी, तारा पगारिया, पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य हरक लाल बापना ने अपनी बात रखी | जन संवाद में मंच के सम्मुख जो सवाल आयें वो इस प्रकार से थे | देवथडी स्थित ओब्जर्वेशन होम को शेल्टर होम से अलग शिफ्ट करना, मानव तस्करी विरोधी दल को अलग से थाना घोषित करने, बाल विवाह के मामले की सुचना देने पर नाम उजागर होने की बात, लीगल लिट्रेसी क्लब में अन्य विद्यालय को शामिल करने, ब्लॉक लेवल व विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटेक्शन समितियों को और सशक्त करने, विमंदित के लिए बने कानून पर बाल कल्याण अधिकाररियों का प्रशिक्षण, पालनहार योजना, नशे में लिप्त बच्चो के साथ कार्य पर चर्चा हुई, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर भी बच्चो के मुद्दों पर संवाद आयोजित हो, |
संवाद में कुंचोली की किशोरी ने खुद के शिक्षा में मदद व भाई को बाल श्रम से मुक्त करवाने के लिए सहयोग माँगा जिस पर बाल आयोग ने इस पर चाइल्ड लाइन टीम को निर्देश दिये कि इसकी रिपोर्ट अलग से पेश करें व विभागों के साथ मिलकर मदद करें | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेद्र कुमार ने कहा कि बच्चो को नहीं पता होता है कि उनके लिए इतने विभाग बने हुए है उन तक इसकी जानकारी ले जानी होगी, विद्यालय में लगी गरिमा पेटी का प्रचार प्रसार हो इसमें बच्चियां अपनी समस्या रखे व ये पेटियां समय समय पर खुले बच्चो के मुद्दों पर हम सभी को और ज्यादा संवेदशीलता से कार्य करना है | राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राजस्थान सरकार, जयपुर के माननीय डॉ शलेन्द्र कुमार पंडया ने राजस्थान सरकार ने कहा कि बच्चो के मुद्दों को लेकर काफी संवेदनशील है, छेड़छाड़ दुष्कर्म के मामलो में तुरंत सुचना देवें, भिक्षावृति से निपटने के लिए हमें केम्पेन चलाने होंगे | साथ ही श्रीमान ने सुझाव दिया कि बच्चो को योजनाओं से जोड़कर उनके लिए बाल मित्र मॉडल वातावरण बनायें |
इस दौरान सरकारी विभाग बाल कल्याण समिति से चंदा सोनी,महिला अधिकारिता, बाल कल्याण अधिकारी राजनगर, मानव तस्करी विरोधी दल,बाल अधिकारिता, शिक्षा विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ, पैरा लीगल वालंटियर, चाइल्ड लाइन वालंटियर, बालकृष्ण विद्यालय व शारदे छात्रावास से लीगल लिट्रेसी क्लब के छात्र छात्राएं, श्रीनाथ नर्सिंग कॉलेज से युवा सहित समस्त जतन संस्थान के कार्मिक उपस्थित थे |

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com