TOP STORIESखेलमध्य प्रदेश

ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को संभव कर दिखाया – मुख्यमंत्री श्री चौहान Blind cricket players made the impossible possible – Chief Minister Shri Chouhan

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>> क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (मध्यप्रदेश) के कॉन्क्लेव फॉर सोशल चेंज इन डिसेब्लड में कहा है कि ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को भी संभव करके दिखा दिया है। इन खिलाड़ियों ने अपनी एकाग्रता से यह सिद्ध कर दिया है कि वे क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं। ये खिलाड़ी मन की आँख से देखते हैं। इनका व्यक्तित्व, मन एवं विचार शुद्ध और पवित्र हैं। ईश्वर ये यही प्रार्थना है कि इन खिलाड़ियों का जीवन स्नेह, प्रेम और आत्मीयता से भरा रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। परम वीर चक्र विजेता योगेन्द्र सिंह यादव, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के राष्ट्रीय कैप्टन डॉ. महन्तेश जी.के. और क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (मध्यप्रदेश) के डॉ. राघवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों ने असंभव को संभव कर दिखाया – मुख्यमंत्री श्री चौहान Blind cricket players made the impossible possible – Chief Minister Shri Chouhan

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘मन के हारे हार है-मन के जीते जीत।’ हमें सकारात्मक रहते हुए आत्म-विश्वास के साथ जीवन के सभी क्षेत्र में कर्मरत रहना चाहिए। उन्होंने खेल सहित जीवन के सभी क्षेत्र में प्रतिभागियों की सफलता और सुखी जीवन की कामना की।