ताजातरीन

लोकल से बोकल अपनाकर बनें उत्पादक: मुनेंद्र शेजवार

नेहरू युवा केंद्र दतिया व मेंटर यूथ क्लब सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में:

कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित

युवा बनें रोजगार प्रदाता बन राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाएं- अरविंद उपाध्याय

नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को मंच प्रदान करता है- कपिल सेंन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>> आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत नेहरू युवा केंद्र दतिया व मेंटर यूथ क्लब सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर गाइडेंस एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन सभागार, रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल दतिया के में किया गया।



आयोजित कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रुप में अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया, मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया, मोहित श्रीवास्तव प्राचार्य आरएलपीएस दतिया, रामजीशरण राय सदस्य डीएसीवाईपी नेहरू युवा केंद्र दतिया व सामाजिक विश्लेषक एस.आर. चतुर्वेदी के साथ ही गणेश अकादमी से वीरेंद्र तिवारी आदि ने उपस्थित युवा साथियों व छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधित विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए उनका क्षमतावर्धन किया।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी मार्गदर्शक अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी कपिल सेन, लेखा अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, मेंटर यूथ क्लब समन्वयक अशोककुमार शाक्य, युवा मंडल सेमई से बलवीर पांचाल, सरदार सिंह गुर्जर, युवा मंडल सीतापुर से आयुष राय शिवा राय, पुष्पेंद्र बघेल, अभय दाँगी, अंकित कटारे व रामसिंह रायकवार एवं एनवायव्ही आदि ने स्वागत किया।


मार्गदर्शक श्री उपाध्याय द्वारा शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन हुनरमंद बनाने के लिए विशेष उद्योग या उपक्रम लगाने का आह्वान किया ताकि हम स्वयं प्रतिष्ठान के मालिक बन दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। श्री शेजवार ने लोकल से बोकल व आत्मनिर्भर भारत की व्यापक चर्चा करते हुए केरियर गाइडेंस दिया। मोहित श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को कैरियर काउंसलिंग करते हुए व्यापक चर्चा की। रामजीशरण राय द्वारा युवाओं से स्थानीय स्तर पर ऐसे उपक्रम यूनिट लगाने की बात कही जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। एसआर चतुर्वेदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर जानकारी दी गई।


जिला युवा अधिकारी कपिल सेन द्वारा नेहरू युवा केंद्र की विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों के बारे में व्यापक जानकारी दी कार्यक्रम का सफल संचालन पीयूष द्वारा किया गया। आभार व्यक्त बलवीर पांचाल द्वारा किया गया उक्त जानकारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कपिल सेन द्वारा दी गई।