राजस्थान

कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटित करने को लेकर बैरवा महासभा ने सौंपा ज्ञापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने ग्राम जरखोदा में बैरवा समाज की जगह पर कब्रिस्तान के नाम अवैध रूप से आवंटित भूमि को निरस्त करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिला महामंत्री मोहनलाल बैरवा ने बताया कि ग्राम जरखोदा में खेत पर करीब 8-10 परिवार के साथ करीब 25-26 सदस्य काफी वर्षों से निवास कर भूमि खसरा संख्या 1623/201 रकबा में से अनुमान 5 बीघा पर खेती कर काबिज चले आ रहे है तथा वही पर घर बनाकर निवास करते हुए खसरा की नियमानुसार पेनल्टी राजकोष में जमा करवाते चले आ रहे है। राज्य सरकार द्वारा बैरवा समाज के लोगों को अंधेरे में रखकर बनाये हुए मकानों की जगह कब्रिस्तान के नाम पर करीब 5 बीघा भूमि आवंटन करने के कारण बैरवा समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इन्होंने पहले से ही कब्रिस्तान बने होने के बावजूद जबरन मनमानी तरीके से कब्रिस्तान को भूमि आवंटन कर वहां पर बसे बैरवा समाज के लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा महामंत्री मोहनलाल बैरवा, तहसील अध्यक्ष हीरालाल बैरवा, तहसील सचिव गिरिराज बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवलाल, एडवोकेट उमेश कुमार आर्य, एडवोकेट दिनेश लोरतिया, प्रकाश बैरवा, शंकरलाल बैरवा, प्रेम शंकर बैरवा, भंवरलाल बैरवा, नाथूलाल बैरवा, पप्पूलाल, अर्जुन, रामस्वरूप, अम्बालाल, भरतराज, जुगराज, रामनिवास, कपिल, मुकेश, दीपक, दयाराम सहित कई समाज बंधु व ग्रामीण मौजूद रहे।