खेल से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव – आईएएस मोहित

प्रतियोगिता संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि स्वः मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय योगासन, कबड्डी एवं जूडो की बालक एवं बालिका वर्ग की खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 150 युवाओं ने भाग लेकर शारीरिक खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। योगासन बालक वर्ग में चेतन गुर्जर प्रथम, सोनू सिंह द्वितीय, बालिका वर्ग में अदिति गोयल प्रथम, प्रयत्ना ओझा द्वितीय, जूडो बालक वर्ग में पंकज कुमावत प्रथम, रुद्राक्ष जैन द्वितीय, बालिका वर्ग में रीतिका प्रथम, जाह्नवी राठौर द्वितीय, कबड्डी बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय बूंदी टीम प्रथम, खेल संकुल टीम द्वितीय, बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय बूंदी टीम प्रथम, महारानी स्कूल टीम द्वितीय रहे। सह संयोजक कबड्डी कोच बुद्धिप्रकाश गोचर ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन लालयोग निदेशक दीपक गुर्जर ने किया। इस दौरान जूडो कोच शुभम सैनी,बॉक्सिंग कोच सियाराम गोचर सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, खिलाडी एवं अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
कन्या महाविद्यालय में मनाया खेल दिवस
वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. यादव ने राष्ट्रीय खेल दिवस के इतिहास से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत ने राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व बताया। खेल प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उद्देश्यों से अवगत कराया। ईएएफएम के सहायक आचार्य भोला ने अपने व्याख्यान में मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियां से छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत, खेल प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल एवं राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य अरुणा अग्रवाल द्वारा एक कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्मी कुशवाहा प्रथम स्थान पर रही। छात्रा अंजना नरवाला द्वितीय एवं अर्चिता प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन डॉ. चंपा अग्रवाल ने किया।